Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

16 अक्टूबर को देवरिया जाएंगे Akhilesh Yadav, पीड़ित परिवारों से कर सकते हैं मुलाकात

लखनऊः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को देवरिया जाएंगे। इस दौरान वह फतेहपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। देवरिया जिले के सपा अध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई घटना के बाद 16 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देवरिया आएंगे। वह इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। यहां पर हुए हत्याकांड में पीड़ित दोनों परिवारों से मिलेंगे। वह 16 अक्टूबर को शाम 3 बजे आ सकते हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि फतेहपुर गांव में प्रेम के मकान की पैमाइश के दौरान हंगामे के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, बैरियाघाट से लेकर पैमाइश स्थल तक हंगामा करने वाले अराजकतत्वों की पहचान कर कार्रवाई में भी पुलिस-प्रशासन की टीम लगी है। गांव में किसी भी प्रकार की जुटान और धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फतेहपुर जाने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Kulhad Pizza Viral Video मामले में आया नया मोड़, जानें केस से जुड़ी बड़ी अपडेट

दूसरी तरफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव की पत्नी शीला ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के चलते भय का माहौल बन गया है। हमारे पति को जानने वालों की इच्छा होने के बावजूद भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। लोग फोन करके धारा-144 का हवाला देकर न पहुंच पाने का खेद जता रहे हैं।

Exit mobile version