Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यात्रीगण ध्यान दें, Lucknow मंडल के अंतर्गत आने वाली 41 ट्रेनें इतने दिनाें तक हुई रद्द

लखनऊः रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आने वाली 41 ट्रेनें 3 मार्च तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि, लगभग 24 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य को रिशेड्यूल किया जाएगा। डालीगंज-बादशाहनगर-गोमती नगर-मल्हौर मार्ग पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के तहत मल्हौर में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

विज्ञप्ति में एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यह आदेश 3 मार्च तक या कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा। सीपीआरओ ने कहा, कि कुछ ट्रेनें 3 मार्च तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि अन्य विशेष दिनों में रद्द रहेंगी। लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस उन ट्रेनों में शामिल हैं जिन्हें तीन मार्च तक रद्द किया गया है।

Exit mobile version