Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP Global Investor Summit के लिए प्राधिकरणों ने शुरू की तैयारी,Yamuna Authority ने लॉन्च की स्कीम

ग्रेटर नोएडा: फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए गौतमबुद्ध नगर में भी प्राधिकरणों ने कमर कस ली है। यमुना अथॉरिटी ने भी कमर्शियल और संस्थागत स्कीम लॉन्च की है। इसमें आवेदन की तारीख 11 जनवरी है और ई आक्शन 3 फरवरी को होगा। यमुना प्राधिकरण ने व्यवसायिक और संस्थागत भूखंड की स्कीम लॉन्च की है। ई नीलामी के माध्यम से इनका आवंटन किया जाएगा। सेक्टर 22 ए में व्यवसायिक श्रेणी के 3 भूखंड की स्कीम लाई गई है। यह 112, 124, 140 वर्गमीटर के होंगे।

इन का रिजर्व प्राइस 2.37 करोड़ से 2.96 करोड़ रुपए तक की है। वहीं सेक्टर 22डी में ही 3 दुकानों की स्कीम लॉन्च की है। इन तीनों का क्षेत्रफल 31.22 वर्गमीटर है। इनका रिजर्व प्राइस 42,25,940 है। इनकी नीलामी 25 जनवरी को होगी। इसके अलावा सेक्टर 18, 20 व 22 में 6 संस्थागत भूखंडों की योजना लाई गई है। सेक्टर 18 में दो नर्सिंग होम एक हायर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 में एक अस्पताल, एक धार्मिक स्थल और सेक्टर 22 ई में 11 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।

Exit mobile version