Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बलरामपुर: दलित युवक के आत्मदाह के प्रयास मामले में थानाध्यक्ष निलंबित

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दलित युवक द्वारा जमीनी विवाद में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर थाने के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के मामले में गैंडास बुजुर्ग के थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को निलम्बित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के गैंडास बुजुर्ग थानाक्षेत्र के कस्बा के रहने वाले राम बुझारत (35) ने उसकी जमीन से सटी निर्माणाधीन थाने की दीवार के बनाये जा रहे पिलर्स पर आपत्ति दर्ज कराते हुये थाने में शिकायत की थी। लेकिन उसकी सुनवाई न होने के कारण गत बुधवार को राम बुझारत ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा जाहिर कर पेट्रोल डालकर निर्माणाधीन थाने के सामने स्वयं को आग लगा ली और बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है। इस सिलसिले में एसपी केशव कुमार ने जांचोपरांत गैंडास बुजुर्ग के एसओ पवन कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया।

Exit mobile version