बांदा : केन नदी में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत

बांदा (उत्तर प्रदेश): जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के गुरगवां गांव में बुधवार को केन नदी में नहाते समय डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मीनिवास मिश्रा ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के गुरगवां गांव में बुधवार सुबह करीब नौ बजे.

बांदा (उत्तर प्रदेश): जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के गुरगवां गांव में बुधवार को केन नदी में नहाते समय डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मीनिवास मिश्रा ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के गुरगवां गांव में बुधवार सुबह करीब नौ बजे पांच बच्चे केन नदी नहाने गए थे, जहां एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने से सभी की मौत हो गई।

गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद सभी शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों की पहचान राखी (18), सूर्यांश (पांच), विजयलक्ष्मी (14), पुष्पेंद्र (आठ) और विवेक (सात) के रूप में हुई है। पैलानी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार को शासन से निर्धारित आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News