बड़ा हादसा : घर में फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के 3 लोग…

बदायूंः बदायूं में उझानी कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला में बृहस्पतिवार रात एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि.

बदायूंः बदायूं में उझानी कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला में बृहस्पतिवार रात एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस हादसे में सुखबीर मौर्य (35) और उसके दो बेटों- गोपाल मौर्य (आठ) एवं यश (छह) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि उझानी थाना क्षेत्र में स्थित मकान में खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई थी और फिर इस आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः  शादी के इतने साल बाद एक पिता अपनी बेटी को बैंड-बाजे के साथ क्यों लाया घर?

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मकान के भूतल पर रहने वाले मृतक के बड़े भाई भूप सिंह के मुताबिक, खाना पकाते समय रात करीब नौ बजे गैस सिलेंडर में आग लगने पर सुखबीर की पत्नी के मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद हर कोई ऊपर की मंजिल की ओर भागा, जहां सुखबीर और उसके दो बेटे कमरे में फंसे थे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Raj Kundra ने Shilpa Shetty को ट्विटर में Message कर मचा दिया तहलका, देखें Live Video

भूप सिंह ने बताया कि सुखबीर ने जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका और आग पूरे कमरे में फैल गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस दल रात में घटनास्थल पर पहुंचा और फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इस मामले में जांच जारी है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बेहद खूबसूरत है पंजाब के इस दिग्गज नेता की बेटी, Social Media पर मचाया तहलका, देखें Photos

- विज्ञापन -

Latest News