Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहराइच में बड़ा हादसा, बस पलटने पर 14 अधिक घायल

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से यात्रियों को ले जा रही प्राइवेट बस मंगलवार शाम कोतवाली नानपारा के जोलाहन पुरवा गांव के निकट अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच के ¨झगहाघाट प्राइवेट बस स्टैंड से एक बस यात्रियों को लेकर कस्बा इमामगंज के लिए रवाना हुई। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। बस में भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ यात्री खड़े थे। बस शाम को चार बजे इमामगंज के लिए रवाना हुआ। कोतवाली नानपारा के जोलाहन पुरवा गांव बस पहुंची। तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस खड्ड में जा गिरी। बस खड्डा में गिरते ही अफरा तफरी मच गई।

हादसे की जानकारी होते ही गांव के लोग वहां पहुंचे। गांव के लोगों ने बस के अंदर से घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद सभी को सीएचसी और निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया। बस में बालक समेत 14 यात्री घायल हुए हैं।

Exit mobile version