Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा नेता हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में तीन शूटर ढेर, एक सिपाही घायल

उप्रः भाजपा नेता अनुज चौधरी की 10 अगस्त को हुई हत्या में शामिल तीन शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया है। मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। वहीं जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ में मारे गये सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का है।

गौरतलब है कि संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था। इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी। मामले की जांच अभी जारी है।

Exit mobile version