वाराणसीः काशी में कुछ दिनों से गंगा के बढ़ते जलस्तर से नौका संचालन को रोक दिया गया था । जिसे आज नौका संचालन पर लगी रोक रविवार को हटा दिया गया है। काशी में लगातार घट रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस कार्यालय में अधिकारियों ने मांझी समाज के लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में प्रशासन ने नाविकों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नौका संचालन किए जाने की अनुमति प्रदान किया है। क्षेत्र सहायक पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में हुई माझी समाज की बैठक में नौका संचालन की अनुमति शर्तो के साथ प्रदान किया गया। अनुमति के साथ ही जिला प्रशासन ने नाविकों को बिना लाइफ जैकेट यात्रियों को यात्रा न करवाने और क्षमता से ज्यादा यात्रियों को नौका पर न बैठाने का सख्त हिदायत दिया है। गंगा में एक बार फिर नौका संचालन प्रारंभ होने से नाविकों में हर्ष का माहौल है। नाविकों की माने तो प्रतिबंध हो जाने से काशी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक गंगा में नौका विहार कर सकेंगे।