Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपने-अपने पतियों से परेशान होकर दोनों पत्नियों ने एक दूसरे से रचाई शादी

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में पतियों से व्यवहार से खिन्न दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खायी। यह शादी शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

रूद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में कविता और बबलू नामक विवाहित महिलाओं ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई ।महिलाओं का कहना था कि दोनों अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थी। दोनों ने मांग में सिंदूर भर एक दूसरे को गले में माला पहनाकर आगे का जीवन साथ निभाने की बात कही।

समलैंगिक जोड़ो से समाज में इस तरह की शादी की मान्यता की सवाल पर उन्होंने कहा च्च् समाज हमको क्या देगा। इससे हमें इसकी कोई चिंता नहीं है। हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है। हम लोग गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगे और कुछ काम कर अपना जीवन निर्वहन करेंगे।’’

Exit mobile version