Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संतकबीरनगर में रिश्वतखोर लेखपाल गिरफ्तार, बंटवारे की फाइल पर रिपोर्ट लगाने पर मांगे 50 हजार

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने पचास हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमीन के बंटवारे की फाइल पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी लेखपाल के विरुद्ध बखिरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

एण्टी करप्शन टीम गोरखपुर के प्रभारी संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि शैलेश कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मेंहदावल तहसील क्षेत्र केग्राम राजेडीहा में उनकी भूमि है। मेंहदावल तहसील में उनका बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। बंटवारे की फाइल में रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल अश्वनी मिश्र ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की थी। एण्टी करप्शन टीम ने पहले पूरे मामले की जांच कराई।

जांच में मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को सुबह 9 बजे ही सिविल ड्रेस में बिजली विभाग के ऑफिस से तहसील गेट तक टीम के कुल 13 कर्मचारियों ने जाल बिछाया। जैसे ही सुबह 11 बजे लेखपाल अश्वनी मिश्र गेट पर पहुँचे और गेट के बगल में रामनारायण के चाय की दुकान पर शैलेश से पैसा ले रहे थे तुरंत तैयार टीम ने पचास हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि लेखपाल अश्वनी मिश्र को एंटी करप्शन टीम द्वारा 50 हजार रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अभी कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में सीओ राजीव यादव ने कहा कि मुङो कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version