Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संपत्ति विवाद को लेकर जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

सुलतानपुर। जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके बहनोई ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) प्रशांत सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल वाली बाग के निकट सम्पत्ति विवाद को लेकर रमेश चंद्र अग्रहरि (42) को उसके जीजा संतोष अग्रहरि ने बृहस्पतिवार की रात गोली मार दी।

आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई तथा जांच की जा रही है। इसके पहले पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह, सीओ सिटी प्रशांत सिंह अस्पताल भी गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश चंद्र अग्रहरि बल्दीराय थाना क्षेत्र के नरसड़ा लंगड़ी का मूल निवासी है, वह दिल्ली में रहता था। आज एक शादी समारोह के लिए वह शहर आया था और फिर बहन के घर गया था। अस्पताल में मृतक की बहन ने हत्या के आरोपी पति के लिए फांसी की सजा की मांग की।

Exit mobile version