Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घने कोहरे के बीच ट्रक से टकराई बस, चार लोगों की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश: जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के तिकोनिया जा रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नेपाल निवासियों निर्मला (25), चंद्र (50) ललित (35) तथा बस चालक साजिद (40) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हसनगंज के उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय बारात घर में ठहराया गया है। बारात घर में मौजूद यात्रियों की संख्या करीब 40 है। इन सभी को परिवहन विभाग अथवा अन्य व्यवस्था से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है। एक यात्री ने बताया हम में से अधिकांश राजकोट और उसके आसपास के इलाकों में नौकरी करते हैं और छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। उसने बताया कि यात्रियों में कई तो डेढ़-दो साल बाद घर लौट रहे हैं।

 

Exit mobile version