Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होली के लिए ये मुस्लिम परिवार बना रहा टोपियां, मांग कम होने से परिवार निराश

Caps for Holi : उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बटवाल मोहल्ले में एक मुस्लिम परिवार सदियों से सामुदायिकता की अनूठी मिसाल कायम कर रहा है। हर साल यह परिवार पवित्र हिंदू त्यौहार होली के लिए बड़े प्यार और समर्पण के साथ रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है।

सौहार्द और भाईचारा-
परिवार के टोपी निर्माता हुज़ैफ़ा ने कहा कि हालांकि इस काम में लाभ कम है, लेकिन दिलों को जोड़ने वाली इस परंपरा को निभाने से जो खुशी मिलती है, वह अमूल्य है। इस परिवार को देश भर के कई शहरों से होली की टोपियों के ऑर्डर मिलते हैं। ये टोपियां न केवल सिर की सजावट की एक रंगीन परंपरा हैं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक खूबसूरत तस्वीर भी पेश करती हैं। इस परिवार की मेहनत और लगन यह साबित करती है कि जब बात सौहार्द और भाईचारे की आती है तो अमरोहा की गलियों से निकलने वाली यह परंपरा पूरे देश को एकता का संदेश देती है।

इस बार मांग बहुत कम-
हुज़ैफ़ा कहते हैं कि यहां हिंदू भाइयों के लिए टोपियां बनाई जाती हैं। होली के लिए जय श्री राम टोपी, भगवा रंग और कई अन्य रंग बनाए जाते हैं। टोपी बनाने का काम हमारे दादा-दादी के समय से चला आ रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ मैं अपने हिंदू भाइयों के लिए टोपी भी बनाती हूं। हमारा परिवार इसी काम से जीविका चलाता है। इस बार होली पर कोई काम नहीं है। इस समय मांग बहुत कम है। यहां बनी टोपियां दिल्ली, प्रयागराज (इलाहाबाद), मुरादाबाद, संभल, पाकबड़ा, लखनऊ आदि जिलों में जाती हैं।

होली के रंग में रंगा बरसाना-
आपको बता दें कि होली का त्योहार 14 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा और बरसाना में अभी से ही होली का रंग चढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में होली का खुमार अभी से दिखने लगा है। देश भर से राधारानी के दर्शन के लिए आए भक्त रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नजर आ रहे हैं। इस बीच, पिछले गुरुवार को बरसाना के श्रीजी महल में श्रद्धालुओं ने होली खेली और होली गीतों पर नृत्य भी किया।

Exit mobile version