सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागनहेडी क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा की गाड़ी नील गाय टकरा गई। इस हादसे में सांसद पुत्र मोनिस रजा और उनकी पत्नी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा की कार उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह सहारनपुर से अपने परिवार के साथ दिल्ली एक समारोह में जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार सांसद पुत्र मोनिस रज़ा की गाडी जैसे ही सहारनपुर-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैलाशपुर के समीप पहुंची कि कार तेज़ गति से सड़क पार कर रही नील गाय से टकरा गई। नील गाय की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के पीछे से लेकर आगे तक के सारे शीशे तेज़ आवाज़ के साथ टूट गए। शीशे टूटने होने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में मोनिस रज़ा और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आयी हैं। हादसे की सूचना पर सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के परिवार के लोग मौक़े पर पहुंच गए और दोनो को चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।