Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर: महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस के अनुसार गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी शिकायत है कि 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरु रविदास महाराज जी जनसेवा संस्थान ट्रस्ट शादियाबाद के तत्वावधान में रविदास का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद अफजाल अंसारी थे। उन्होने भाषण के दौरान महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। जिससे उनकी व सनातन धर्म को मानने वाले लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। गौरतलब है कि इसके पहले भी सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर साधुओं के गांजा के सेवन को लेकर बयान दिया था, उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

Exit mobile version