Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फ़िरोज़ाबाद में फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फ़िरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद जिले के टुंडला क्षेत्र में सनातन धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने वाले कंटेंट फेसबुक पर वायरल होने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कच्चा टूंडला निवासी योगेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी आईडी पर दुर्गेन्द्र जीत के नाम से एक फेसबुक पोस्ट में सनातन धर्म के 133 करोड़ देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित पोस्ट को वायरल किया गया था। इसके अलावा मुन्ना जाटव नामक युवक ने भी ये ही पोस्ट वायरल की है। सोशल मीडिया पर इस तरह से हिन्दू देवी-देवताओं की पोस्ट वायरल करने से धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचती है। साथ ही शहर की फिजा भी बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

इस मामले में योगेश कुमार ने स्क्रीनशॉट लेकर थाना टूंडला में दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा धारा 153-ए, 294-ए व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में फेसबुक आईडी की जांच-पड़ताल करने के साथ ही दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version