विज्ञापन

मारपीट के मामले में तीन सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली (उत्तर प्रदेश):  बरेली शहर के सौ फुटा रोड पर मिठाई की दुकान के पास बहस के बाद एक व्यक्ति और पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में तीन सरकारी डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने बताया, “बरेली जिला अस्पताल के.

बरेली (उत्तर प्रदेश):  बरेली शहर के सौ फुटा रोड पर मिठाई की दुकान के पास बहस के बाद एक व्यक्ति और पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में तीन सरकारी डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने बताया, “बरेली जिला अस्पताल के डॉ. वैभव, डॉ. संजीव और डॉ. राहुल ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बहस के बाद बुधवार की रात एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।’’ आरोप है कि इन तीनों डॉक्टरों ने हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तीन पुलिस कांस्टेबलों पर भी हमला किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर नशे में थे और बहस एक मिठाई की दुकान के पास कार पार्क करने को लेकर जगजीत नामक व्यक्ति से शुरू हुई। इस सिलसिले में इज्जतनगर थाने में आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस कांस्अ‍ेबल और जगजीत की शिकायत पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अलका शर्मा ने कहा, ‘‘पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’

Latest News