Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क पार कर रही मासूम को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Child Accident Today

Child Accident Today

Child Accident Today : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई तथा एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला व मासूम बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कद नीम टीकर गांव के पास हुआ।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला की मदद की। स्थानीय लोगों ने महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है, ताकि वाहन की पहचान हो सके।

इससे पहले सोमवार को इटावा में एक दुखद हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए तथा तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व हाईवे टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

एडिशनल एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के अनुसार कार सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद राजस्थान लौट रहे थे, तभी जसवंत नगर में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version