Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ayodhya पहुंचे CM Yogi, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद रामलला की आरती उतारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई और उसके बाद रामलला के दरबार में पहुंचे। जिस दौरान उनकी हिफाज़त का पूरा इंतज़ाम किया गया। भारी भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह पर बैरियर लगाए और श्रद्धालुओं को रोका गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयघोष शुरू कर दिया इसी बीच सीएम योगी ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी से रामलला के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं।

रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया फिर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी की। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर भी चर्चा की जिसके बाद रामनगरी के साधु संतों से मुलाकात भी की।

Exit mobile version