Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mallikarjun Kharge के राम-शिव वाले बयान पर CM Yogi ने साधा निशाना, कहा- ‘सनातन का अपमान कर हार की हताशा निकाल रही कांग्रेस’

लखनऊ : भगवान राम और भगवान शिव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी भारत की सनातन मान्यताओं का अपमान कर अपनी हार की हताशा निकाल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि “वे (कांग्रेस) भारत की सनातन आस्था के साथ खेलकर अपनी हार की निराशा निकाल रहे हैं। चुनाव के दौरान ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर कांग्रेस भारत की आस्था का अपमान करने की कोशिश कर रही है।” “राम और शिव अलग नहीं हैं… भगवान राम स्वयं भगवान शिव की पूजा करते थे। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं… कांग्रेस की हकीकत सामने आ रही है।”

भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना, उसे बदनाम करना, भारत की आस्था से खिलवाड़ करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है और कांग्रेस अध्यक्ष अपने भाषणों में यही बात कह रहे हैं। सीएम याेगी ने कहा, कि ”उनका यह बयान बेहद निंदनीय है।” उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के बयान पार्टी के पतन का संकेत देते हैं। “कांग्रेस की सच्चाई सामने आ रही है। भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना…भारत की आस्था से खिलवाड़ करना। यही कांग्रेस का तरीका है।” यूपी सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है।

सीएम योगी ने कहा, कि “यह कांग्रेस के पतन की शुरुआत है… और मुझे उम्मीद है कि भगवान राम और भगवान शिव उन्हें कुछ सद्बुद्धि देंगे।” इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा था, ”यह उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया हैं। उनका नाम शिवकुमार है – ‘बराबर ये राम का मुकाबला कर सकता है क्योंकि ये शिव है’। मैं भी मल्लिकार्जुन हूं (मैं भी शिव हूं)।”

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी पर फूट डालो और राज करो की नीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कि ‘कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की रही है। और कांग्रेस अंग्रेजों की विरासत को आगे बढ़ा रही है…कांग्रेस ने जाति, धर्म, भाषा के नाम पर देश को बांटा है।” उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे।”

कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए सीएम याेगी ने कहा, कि ‘अपने चुनावी घोषणापत्र में भी उन्होंने जाति के नाम पर समाज को बांटा है और फिर एससी, एसटी और ओबीसी का अधिकार अल्पसंख्यकों को देने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस अपनी हार की हताशा हिंदू आस्थाओं से खेलकर निकाल रही है।” उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान हो रहा है और चुनाव के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version