लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा की सभी प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट में उन्होंने लिखा है-मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराने वाले, ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
इसके अलावा सीएम योगी ने शरद पूर्णिमा के पर्व पर भी अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने लिखा- यह पर्व सौभाग्य, शुभता, समृद्धि एवं आरोग्यता की अमृतवर्षा से आप सभी के जीवन को अभिसिंचित करे, परमपिता से यही प्रार्थना है।
नाधयो व्याधयश्चैव रामे राज्यं प्रशासति।
पक्वसस्या वसुमती सर्वौषधिसमन्विता॥प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराने वाले, ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/H9dEeUCMDV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023