Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिन्दू युवक का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में काजी, प्रेमिका समेत पांच लोग गिरफ्तार

Converting a Hindu Youth : बिजनौर जिले की पुलिस ने पुराना धामपुर क्षेत्र में निकाह के लिए हिन्दू युवक का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक काजी और युवक की प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि पुराना धामपुर निवासी जसवंत सिंह की ओर से रविवार को दी गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। धर्म सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बेटे मुकुल का नई सराय मोहल्ले की निवासी सायमा के साथ प्रेम प्रसंग था। उन्होंने बताया कि प्रेमिका, उसके पिता शाहिद, मां रुखसाना, काजी मौलाना इरशाद और मौलाना गुफरान शनिवार रात मुकुल को मदरसे ले गए और उसका धर्म परिवर्तन करा, सायमा से निकाह करवा दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मौलाना इरशाद, मौलाना गुफरान, सायमा और उसके माता-पिता के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version