Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इटावा में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार

इटावाः उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाला गौ तस्कर जफर उर्फ जफरुद्दीन मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, नया शहर चौकी प्रभारी मिलन सिरोही ने पुलिस टीम के साथ सुनवारा बाईपास हनुमान टीला पर गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब दो बजे घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ देख कर गौ तस्कर ने इटावा की तरफ भागना शुरु कर दिया।

पुलिस ने जफरुद्दीन को आत्म समर्पण के लिए ललकारा लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोलियों से जफरुद्दीन घायल हो गया। गौ तस्कर के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस ओर दो खाली खोखा बरामद किए गए हैं। जफर के खिलाफ इटावा की कोतवाली,सिविल लाइन, इकदिल और बसरेहर पुलिस थानों में हत्या के प्रयास, लूट गौ तस्करी समेत छह आपराधिक मामले दर्ज है। जिला अस्पताल के डॉ.वरुण चौधरी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस रात दो बजकर 28 मिनट पर इमरजेंसी में लेकर के आई है जिसके बाद उसका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version