उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। यूपी बैडमिंटन अकैडमी के प्रेसिडेंट विराज सागर दास लगातार दूसरी बार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जबकि आनंदेश्वर पांडे आठवीं बार महासचिव बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है।
इस मौके डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी खेलों के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां यूनिवर्सिटी गेम्स होने वाले हैं. ब्लॉक स्तर पर तैयारी की जाएगी. हम आयोजन अच्छे कराते हैं लेकिन परफॉर्मेंस में पीछे रह जाते हैं. कोशिश रहेगी कि परफॉर्मेंस भी अच्छी हो. ब्लॉक स्तर से तैयारी होगी और राज्य स्तर पर टीम बनेगी, सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।