Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, आठ लोग घायल

Dispute During Cricket Match : अलीगढ़ जिले के सासनी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान मामूली विवाद से भड़की हिंसक झड़प में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एम. शेखर पाठक ने बताया बुधवार को काजीपाड़ा इलाके में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच के दौरान पड़ोसियों अनस और मोहसिन के बीच झगड़ा हो गया था। वरिष्ठों की मदद से मामले को सुलझा लिया गया था। बृहस्पतिवार रात को यह मामला फिर से भड़क गया। पाठक ने बताया कि नए सिरे से शुरू हुआ यह झगड़ा जल्द ही हो गया जिसमें ईंट-पत्थर चलने और छतों से गोलीबारी की खबरें आईं। कई लोग चाकू लगने से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सिर में चोट लगने से घायल पांच लोगों को आगे के इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version