Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शराबी पति ने गर्भवती पत्नी की पहले की पिटाई फिर बाइक से बांधकर ले गया घसीटता, Police ने किया गिरफ्तार

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल से बांध दिया और उसे 200 मीटर से अधिक तक घसीटा। पत्नी ने उसकी शराब पीने की आदतों का विरोध किया था। घटना शनिवार को घुंगचाई गांव में हुई और आरोपी राम गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पत्नी सुमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक शनिवार को राम गोपाल शराब के नशे में घर आया तो सुमन ने इसका विरोध किया। गुस्से में गोपाल ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसे बाइक से बांधकर घसीटा।

राहगीरों ने रामगोपाल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। अंत में, सुमन का भाई अपनी बहन को बचाने में कामयाब रहा और उसे अस्पताल ले गया। राम गोपाल और सुमन की 3 साल पहले शादी हुई थी। कपल ने लव मैरिज की थी। सुमन का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति नशे का आदी हो गया। सुमन अब 8 महीने की गर्भवती है। उन्होंने कहा कि वे अक्सर उसकी शराब पीने की आदतों को लेकर लड़ते रहते थे।

घटना के समय राम गोपाल के भाई और मां घर में मौजूद थे, उन्होंने विरोध किया और सुमन को बचाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामगोपाल को हिरासत में ले लिया। घुंगचाई थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि विवाहिता के भाई वैशपाल की तहरीर पर सुमन को जान से मारने की नीयत से घसीट कर पीटने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version