Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lucknow में इस कारण 3 लाख परिवारों को नहीं देखने को मिल रहे अपने पसंदीदा Show

लखनऊः टैरिफ विवाद के कारण लखनऊ के करीब तीन लाख परिवारों को जी, सोनी और स्टार टीवी पर अपने पसंदीदा शो देखने को नहीं मिल रहे हैं। शहर के केबल ऑपरेटरों ने शनिवार से राज्य की राजधानी में लगभग तीन लाख घरों में प्रसारण को प्रभावित करते हुए अपने प्रसारण कार्यक्रमों को बंद कर दिया है। उत्तर प्रदेश केबल टीवी उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा, तीनों प्रमुख प्रसारण कंपनियों ने टैरिफ में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अगर केबल ऑपरेटर्स इस टैरिफ को लागू करते हैं तो सब्सक्रिप्शन में 30 से 35 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अन्य ब्रॉडकास्टर भी भविष्य में टैरिफ बढ़ा सकते हैं। अखिल भारतीय डिजिटल केबल फेडरेशन (एआईडीसीएफ) ने अदालत से संपर्क किया है और हमें वहां से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, कि लखनऊ ही नहीं, देश भर में लगभग पांच करोड़ उपभोक्ता इन कंपनियों के अहंकार के कारण पीड़ित हैं, जो हितधारकों से परामर्श किए बिना टैरिफ बढ़ा रहे हैं। ऐसे युग में जब केबल टीवी उद्योग कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है, हम कर रहे हैं। मजबूरन केबल टीवी की दरें बढ़ानी पड़ीं।

ब्रॉडकास्टरों के लिए नया टैरिफ प्रत्येक सब्सक्राइबर पर 100 रुपए का अतिरिक्त बोझ डालेगा। मौजूदा समय में ग्राहक करीब 250 चैनलों के लिए 300 रुपए से 325 रुपए प्रति माह का भुगतान करते हैं। तीन प्रमुख ब्रॉडकास्टर द्वारा पैसे में बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं का टैरिफ 400 रुपए से 425 रुपए तक हो जाएगा। ऑपरेटरों का कहना है कि डिश के जरिए डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा ने केबल टीवी कारोबार को धीमा कर दिया है।

Exit mobile version