Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेरठ में आठ साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या 

मेरठ। मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम आठ वर्ष की एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 पुलिस के अनुसार सरधना थाना इलाके के कालिंदी गांव में देर शाम आफिया (आठ) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सरधना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रताप सिंह ने बताया कि हमलावर आफिया के भाई साहिल(25) को मारने आए थे, लेकिन उनकी गोलीबारी के बीच बच्ची आ गई और सीधे सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के भाई साहिल का करीब दो साल पहले गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते आज शाम हमलावर साहिल को मारने आए थे, लेकिन हमलावरों ने फायंिरग की बीच में साहिल की छोटी बहन आफिया आ गई और गोली उसके सीने में लगी। आफिया की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि घटना में दो युवकों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Exit mobile version