देश के कोन-कोने से आए लाखों शिव भक्तों ने किए दर्शन
वाराणसीः काशी विश्वनाथ में आज सावन माह के अंतिम सोमवार को आस्था सैलाब उमड़ पड़ा। काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था काफी लंबी कतारें लगीं रहीं। मंगला आरती के बाद शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला जारी है। गंगा तट से लेकर गर्भगृह तक बाबा का दरबार बोल बम के जयकारों से पूरा काशी गूंज रहा है। दर्शन-पूजन का सिलसिला लगातार जारी है।
सावन के अंतिम सोमवार को ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण व्यवस्था संभालने में सुरक्षाकर्मी और सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, सोमवार को बाबा विश्वनाथ की भव्य मंगला आरती उतारी गई। मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों लगी रही लंबी लाइन। रविवार रात से ही श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे रहे। दर्शन के लिए तय किये गए रास्तों पर लंबी कतार लगी रही। बाबा भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
देशभर के कोने-कोने आ रहे भक्त काशी पहुंच गए। स्टेशन से लेकर कॉरिडोर के आसपास शिव भक्तों की ही भीड़ ही भीड़ थी। रात को ही गंगा स्नान करके भक्त शिव जी के दर्शन के लिए लाइन में लग गए। तड़के 4 बजे से बाबा के दर्शन शुरू हो गए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 11 बजे तक करीब 4 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं। देर रात तक यह आंकड़ा 9 से 10 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।