मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कथक नृत्यांगना, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद पद्मश्री हेमामालिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर पांच्जनय प्रेक्षागृह में सीएम व अन्य भक्तों के समक्ष यशोदा कृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। करीब 40 मिनट की प्रस्तुति ने सीएम योगी सहित अन्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गूंज उठा।
इस दौरान सीएम ने हेमामालिनी को तीसरी बार जिताने के लिए ब्रजवासियों के प्रति आभार जताया। उनके भीतर कला व विकास के प्रति समर्पण का भाव है।
जब हेमामालिनी पहली बार सांसद बनी तो संसद में पहला मुद्दा उठाते हुए कहा था कि क्या यमुना मैया को शुद्ध होने का अधिकार नहीं है। उन्होंने 84 कोसी परिक्रमा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ब्रज क्षेत्र के भौतिक व आध्यात्मिक उन्नयन में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विकास की योजनाओं को लेकर वे न सिर्फ लखनऊ व दिल्ली आती हैं, बल्कि फोन करके भी यहां के विकास की चिंता करती हैं। सीएम ने जनप्रतिनिधियों व ब्रज तीर्थ विकास परिषद की भी सराहना की।