मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र में एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। उसका शव मंगलवार सुबह पाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि टेढुआ गांव निवासी सोहन यादव (50) घर के पास अपनी मडई में सोया हुआ था। वहां पशुओं के लिए चारा और चारा काटने की मशीन थी। घर के लोग मकान में थे। बीती रात किसी समय सोहन की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी आज सुबह परिवार के लोगों को हुई। अभी हत्या का पता नहीं लग पाया है कि किस ने की है व किस वजह से हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगो से तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। डाग स्क्वाड एवं फोरेंसिक टीम मौके पर है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस बीच हत्या की वारदात से गुस्साये सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। सपा के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लिया। वे हत्या का खुलासा करने की मांग करने पर अड़े थे।