विज्ञापन

गाजियाबाद में लगी भीषण आग… 60 से ज्यादा फटे सिलेंडर, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,देखें वीडियो

UP Cylinder Blast : गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रक में आग लगने से उसमें रखे 60 से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक जोरदार विस्फोट हुए। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। इस घटना से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि किसी के हताहत होने.

UP Cylinder Blast : गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रक में आग लगने से उसमें रखे 60 से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक जोरदार विस्फोट हुए। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। इस घटना से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि लोनी क्षेत्र में स्थित भारत गैस फिलिंग प्लांट से गाजियाबाद की ओर जा रहे रसोई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आज तड़के करीब चार बजे आग लग गई। यह आग संभवत: गैस सिलेंडरों में घर्षण के कारण लगी। उन्होंने बताया कि ट्रक में आग लगी देख चालक ने अपने वाहन को एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। इस दौरान एक के बाद एक 60 से अधिक सिलेंडर फटकर दूर जा गिरे, जिससे पुराने फर्नीचर की चार से पांच दुकानों में आग लग गई।

मची अफरा-तफरी

उन्होंने कहा कि घरों और सड़क किनारे खड़े कुछ वाहन भी जल गए हैं, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की आठ से अधिक गाड़ियों को लगाया गया था, करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल र्किमयों ने आग पर काबू कर लिया।

देखें वीडियो

Latest News