Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाइन शॉप में लगी भीषण आग, दूकान मालिक को भारी नुक्सान

Fire in Wine Shop : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक मॉडल शॉप में देर रात को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर विभाग को पुलिस ने रात 1:16 बजे दी, जिसके बाद फायर स्टेशन कोतवाली से तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) के नेतृत्व में दो फायर टैंकर मौके के लिए रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि वीकेंड वाइन शॉप में आग भयंकर रूप से फैल चुकी थी।

आग तेजी से बढ़ रही थी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और होज पाइप के माध्यम से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग इतनी विकराल थी कि दो फायर टैंकरों से उस पर पूरी तरह काबू पाना कठिन हो रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन से अतिरिक्त दो फायर टैंकर मंगवाए गए।

दमकलकर्मियों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा और आग को काबू करने के लिए कैमिकल फोम का प्रयोग किया। इस प्रभावी तकनीक के चलते कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

दुकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि आग से दुकान को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैल पाई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। अग्निशमन कार्य पूरा होने के बाद फायर सर्विस यूनिट वापस फायर स्टेशन कोतवाली लौट गई। फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Exit mobile version