Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलगाड़ी में लूट करने वाले 5 आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

ऋषिकेश। हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मोतीचूर के पास एक सवारी रेलगाड़ी में शुक्रवार रात हथियार का भय दिखाकर की गई लूटपाट के पांचों आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की हरिद्वार इकाई ने रविवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि आरोपियों से लूट का माल तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले के महावीर नगर निवासी प्रभव शुक्ला ने रेलगाड़ी में लूट की घटना को लेकर तहरीर दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना हरिद्वार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो अपराध के सुराग मिले।

सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए रेलवे पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ की चार टीम गठित की गयीं और पांचों आरोपियों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया । इन आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर और मुरादाबाद में दर्जनों मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अंश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप पाल, विवेक भाटी एवं सागर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि इन्हीं पांचों आरोपियों ने 11 और 12 दिसंबर की मध्यरात्रि में ऋषिकेश के शय़ामपुर क्षेत्र में चार दुकानों के शटर तोड़कर उनमें चोरी की थी। ऋषिकेश पुलिस उनसे इस संबंध में आगे की पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version