Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरुखाबाद में स्नान के दौरान गंगा में डूबे पांच दोस्त, एक की मौत

फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को स्नान के दौरान पांच दोस्त गंगा में डूब गये जिनमें से चार को बचा लिया गया मगर एक की डूबने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोनमगंज निवासी गणोश (11), आदित्य ,निहाल, अर्पित, कुणाल, चीकू, एवं अनुराग के साथ पांचाल घाट के उत्तरी छोर पर गंगा स्नान करने पहुंचे।

इस दौरान कक्षा पांच में पढ़ने वाला छात्र गणोश स्नान के दौरान डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में आदित्य, निहाल, अर्पित एवं कुणाल भी डूबने लगे। दोस्तों को डूबता देख बाहर बैठे किशोरों ने शोर मचाया। गोताखोरों ने गगा में कूदकर आदित्य, निहाल, कुणाल एवं अर्पित को बचा लिया मगर गणोश की डूब कर मौत हो गई। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने गोताखोरों की मदद से देर शाम गणोश को गंगा से बाहर निकाला। उसे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

Exit mobile version