Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पांच सितंबर से शुरू होगी वाराणसी से मुंबई के लिए एक और फ्लाइट सेवा

काशीः वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक और फ्लाइट शुरू होने वाली है। यह फ्लाइट से पांच सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए यात्रियों ने बुकिंग करना शुरू कर दिया है। आसपास के सभी लोगों को फ्लाइट सेवा शुरू होने से काफी सहूलियत होगी। स्पाइसजेट की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी। फ्लाइट संख्या एसजी462 मुंबई एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार सुबह 8.25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यही फ्लाइट एसजी473 बनकर सुबह 11.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। निर्धारित समय दोपहर के 1.10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

Exit mobile version