Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रक्षा बंधन पर महंगी पड़ रही फ्लाइटों की टिकट

बरेलीः दिल्ली व बेंगलुरु में रहने वाली बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधना काफी महंगा इस बार पड़ने वाली है। जी हां, रक्षाबंधन पर दिल्ली और बेंगलुरु उड़ानें पहले से फुल चल रही हैं। ऐसे में बहनों को दिल्ली, बेंगलुरु से बरेली और इसके आसपास के शहरों में रहने वाले भाइयों के घर आने के लिए 29 और 30 अगस्त को डेढ़ से दोगुना रकम खर्च करनी पड़ रही है। हालांकि, यहां से बाहर जाने वाली बहनों को दोगुनी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

मुंबई से बरेली आने के लिए 30 अगस्त को 8288 रुपये का किराया और 1 सितंबर का किराया 6830 रुपये बेवसाइट बता रही है, जबकि बरेली से मुंबई जाने के लिए 30 अगस्त को 8044 रुपये और 1 सितंबर को 6830 रुपये किराये में देने पड़ेंगे। हालांकि, उपरोक्त किराये में कम टिकट की अधिक मांग पर किराया बढ़ भी सकता है। वहीं, दिल्ली से बरेली आने के लिए भी यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ा है।

इंडिगो एयरलाइंस की रविवार की बुकिंग बेवसाइट के अनुसार 29 अगस्त को बेंगलुरु से बरेली आने के लिए नॉनस्टाप फ्लाइट के लिए 16351 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि 31 अगस्त के लिए यात्रियों को सिर्फ 7882 रुपये में ही बरेली आने का मौका मिल रहा है। वहीं बरेली से बेंगलुरु के लिए 29 अगस्त को 8251 रुपये और 31 अगस्त को 9609 रुपये का टिकट वेबसाइट दिखा रही है। रक्षाबंधन पर एयर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से दिल्ली से बरेली आने के लिए यात्रियों को 29 अगस्त को 4200 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।यह किराया एलाइंस एयर की बुकिंग वेबसाइट दिखा रही है।

Exit mobile version