Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाराणसी दौरे पर आएंगी यूएस की पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton, काशी की परंपरा और संस्कृत से होंगी रूबरू

वाराणसी: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन नौ फरवरी को वाराणसी आएंगी। वह काशी की संस्कृति से रूबरू होंगी। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ, दशाश्वमेध घाट व अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर देखेंगी। हिलेरी के आगमन के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी वाराणसी पहुंच चुके हैं। हिलेरी महाराष्ट्र के औरंगाबाद से चार्टेड प्लेन से वाराणसी आएंगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका विमान उतरेगा। वे ताज गैंगेज नदेसर पैलेस में रुकेंगी। वहीं तीन दिनों तक काशी का भ्रमण कर यहां की सभ्यता, संस्कृति को जानेंगी। वहीं प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों की भी सैर करेंगी।

 

Exit mobile version