Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में चार गोतस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन और सरपतहां थाने की पुलिस के संयुक्त आपरेशन में चार गोतस्करों को धर दबोचा गया। इनमें से एक के पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक पिकअप वाहन और दो गोवंशों को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप वाहन से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ गो वंश लादकर वध के लिए ले जा रहे हैं।

सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा पट्टीनरेन्द्रपुर वाले रोड पर बदमाशों की घेराबन्दी सेवईनाला के आगे राम अधार स्कूल के पास रसूलपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर की गयी। इस बीच बदमाश पुलिस वालों को देखकर पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिए जो कुछ दूर जाने पर कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गई। बदमाश उतर कर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो पुलिस पार्टी पर एक बदमाश फायर करने लगा। एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड बदमाश के तरफ कमर से फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसकी पहचान 22 वर्षीय राहुल यादव के तौर पर की है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य बदमाशों ने अपना नाम आजाद यादव , उस्मान और अरमान बताया है।

Exit mobile version