Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आम बजट स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी : CM Yogi

General Budget

General Budget

General Budget : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट को विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर करार दिया है। उन्होंने आम बजट को स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी भी बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को सीएम योगी ने एक के बाद एक कई पोस्ट में बजट को लेकर अपनी बातें रखी।

उन्होंने कहा, कि ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री ने इसे ज्ञान का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दकि आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद।’

उन्होंने कहा, ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’

सीएम योगी ने लिखा, कि ’प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर्स की स्थापना का प्रावधान है। नि:संदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। आम बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आमजन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थकि विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा।’

उन्होंने लिखा, कि ’आम बजट में युवाओं के सशक्तीकरण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ स्किलिंग व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई फॉर एजुकेशन की स्थापना का निर्णय अत्यंत सराहनीय और स्वागत योग्य है। इस महत्वपूर्ण पहल से करोड़ों युवाओं को नवाचार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे। आम बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा विकसित युवा-विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा। आगामी 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएगी।’

उन्होंने लिखा, कि ’आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है।’

Exit mobile version