GRPF ने ट्रेन में यात्रियों को सांपों से डराकर पैसा वसूल रहे सपेरों को किया गिरफ़्तार

सांप का नाम आते ही मन मे डर और भय होने लगता है. चंदौली में चलती ट्रेन में सपेरों का नागिन की धुन बजाकर जहरीले खौफनाक सांप दिखाने का खेल सामने आया है. जिसके बाद जीआरपीएफ ने ट्रेन में से तीन सपेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 5 सांप पाए गए हैं. आरपीएफ.

सांप का नाम आते ही मन मे डर और भय होने लगता है. चंदौली में चलती ट्रेन में सपेरों का नागिन की धुन बजाकर जहरीले खौफनाक सांप दिखाने का खेल सामने आया है. जिसके बाद जीआरपीएफ ने ट्रेन में से तीन सपेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 5 सांप पाए गए हैं. आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ट्रेन में कुछ सपेरे लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूल रहे हैं। दरअसल आरपीएफ कंट्रोल रूम से डीडीयू स्टेशन ऑफिस को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 1293 एक्सप्रेस में कुछ सपेरे यात्रा कर रहे हैं. ट्रेन जैसे ही दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंची तो तीनों सपेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब सपेरों की जांच की गई तो इनके पास से 5 जहरीले फन वाले सांप निकाले गए। इसके बाद आरपीएफ ने वन विभाग को सूचित कर दिया. साथ ही विधिक कार्रवाई कर सपेरों को जेल भेजने की तैयारी की।

- विज्ञापन -

Latest News