मौसम बाधित मैच में यूपी से बेहतर खेली हरियाणा

लखनऊ: रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए में हरियाणा और मेजबान उत्तर प्रदेश के बीच मौसम बाधित मुकाबला हार जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर हरियाणा को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को महज एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच के बाद उत्तर प्रदेश.

लखनऊ: रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए में हरियाणा और मेजबान उत्तर प्रदेश के बीच मौसम बाधित मुकाबला हार जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर हरियाणा को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को महज एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच के बाद उत्तर प्रदेश के नाकआउट दौर में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गयी हैं। अंकतालिका में हालांकि यूपी और हरियाणा की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ा है। खराब मौसम और कोहरे के कारण चार दिवसीय मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह बरबाद हो गया था जबकि अन्य दिन भी पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। हरियाणा ने इस मैच में मेजबान टीम के खिलाफ हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन किया। प्लेयर आफ द मैच अंकित कुमार (174) और सुमित कुमार (95) की शानदार पारी की बदौलत हरियाणा ने पहली पारी में 365 रन बनाये और बाद में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश की पहली पारी को 197 रन पर समेट कर फालोआन के लिये मजबूर कर दिया। मैच के चौथे और अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 72 रन बना लिये थे।

 

- विज्ञापन -

Latest News