वाराणसीः पुलिस लाइन गेट के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर बैठी महिला की मौत हो गई। वहीं, हादसे में महिला के पति गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे इतना दर्द नाक था की लोग देखते ही रह गये। कार ने स्कूटी में टक्कर मारने बाद स्कूटी पर सवार गर्भवती महिला 20 मीटर तक घिसटती रही। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। घटना के बाद कार सवार कार छोड़कर भाग निकले। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया।