Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार क्रूजर जीप, 4 लाेगाें की हुई मौत, कई घायल

Road Accident Varanasi

Road Accident Varanasi

Road Accident Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को मिजर्मुराद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, क्रूजर जीप में सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। जीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। क्रूजर जीप में चालक समेत 11 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु कर्नाटक के बताए जा रहे हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, जीप की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसी संभावना है कि जीप ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से ट्रक से जीप टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के साथ श्रद्धालुओं को कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग किया गया। क्रुजर जीप को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में चालक के पास वाली सीट पर बैठी महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर गया। पुलिस के अनुसार, ऐसी आशंका है कि हादसे के समय महिला का सिर खिड़की से बाहर होगा। इसी कारण सिर कटकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जाैनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में (20 फरवरी) गुरुवार सुबह अलग-अलग हादसों में आठ दर्शनार्थयिों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हुए थे। झारखंड से दर्शनार्थियाें से भरी सूमो महाकुंभ प्रयागराज के बाद अयोध्या जा रही थी। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में सूमो को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें पांच की मौत ही गई थी और छह अन्य घायल हुए थे। दूसरा हादसा भी कुछ देर बाद इसी स्थान पर हुआ था। दिल्ली के दर्शनार्थियाें को लेकर जा रही बस खड़ी राशन लदे ट्रक में जा घुसी थी। इसमें एक चालक और दो महिलाओं की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हुए थे।

Exit mobile version