Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर प्रदेश के भदोही में फाइलेरिया की दवा खाने से 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश: भदोही के प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर में आज फाइलेरिया की दवा खाने से पहली से पांचवीं तक के 25 बच्चे बीमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि बाकी अभी भी भर्ती हैं। खबर मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । मल्लूपुर गांव के अलग-अलग बस्ती के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं।

गुरुवार को फाइलेरिया अभियान के तहत आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम दवा खिलाने के लिए विद्यालय पहुंची। बच्चों को दवा खिलाई जाने लगी। उसी दौरान पहली से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सुनिधि रश्मि, अर्पिता दूबे, ममता, शिखा, वंदना, काजल सहित 25 बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। यह देख स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन सभी बच्चों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर के इमजरेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version