विज्ञापन

गाजीपुर में 80 बीघे में बनेगा औद्योगिक पार्क, विभाग ने दी अनुमति; युवाओं को मिलेंगे रोजगार

यूपी डेस्क। गाजीपुर जिले में एक नया औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। यह परियोजना ‘निवेश मित्र निजी औद्योगिक पार्क विकास योजना’ के तहत प्रस्तावित है। ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड ने इस संबंध में जिला उद्योग विभाग को प्रस्ताव भेजा है। विभाग ने आवश्यक कागजात मांगे हैं,.

यूपी डेस्क। गाजीपुर जिले में एक नया औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। यह परियोजना ‘निवेश मित्र निजी औद्योगिक पार्क विकास योजना’ के तहत प्रस्तावित है। ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड ने इस संबंध में जिला उद्योग विभाग को प्रस्ताव भेजा है। विभाग ने आवश्यक कागजात मांगे हैं, और योजना के सफल होने पर रोजगार के कई नए अवसर पैदा होंगे। जिला उद्योग विभाग ने इस औद्योगिक पार्क के बारे में चर्चा करने के लिए उद्यमियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य ने की।

औद्योगिक पार्क की विशेषताएं

  • आकार: यह औद्योगिक पार्क लगभग 80 बीघे में विकसित किया जाएगा।
  • यूनिट्स: इसमें 50 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएंगी।
  • रोजगार: इस पार्क से क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा।

ई-अन्नदाता का उद्देश्य

  • ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस औद्योगिक पार्क का उद्देश्य गाजीपुर को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
  • भूमि चिन्हित करने का कार्य जारी है।
  • किसानों से सहमति पत्र लिया जा रहा है।
  • जनवरी के अंत तक कार्य पूरा कर जिला उद्योग विभाग को सूचित किया जाएगा।

मिलेट्स प्रोसेसिंग-पैकिंग यूनिट का निर्माण जारी

गाजीपुर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पीजी कॉलेज के कृषि विज्ञान केंद्र में मिलेट्स प्रोसेसिंग और पैकिंग यूनिट का निर्माण हो रहा है। हालांकि, निर्माण कार्य की गति धीमी है।

  • स्वीकृति: केंद्र और राज्य सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस यूनिट को मार्च तक शुरू करना है।
  • स्थिति: अभी तक सिर्फ नींव का कार्य हुआ है।
  • बजट: सरकार ने स्वीकृत बजट का 50% जारी कर दिया है।
  • आगे की योजना: छत की ढलाई नहीं होगी, बल्कि शेड लगाया जाएगा।

बैठक में उद्यमी रहे उपस्थित

इस बैठक में ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड की निदेशक पूजा राय, प्रीति मिश्रा, एच.एन. यादव और अंशु कुमार समेत कई उद्यमी उपस्थित थे। गाजीपुर में इस औद्योगिक पार्क के विकास से न केवल आर्थिक प्रगति होगी, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर भी मिलेंगे।

Latest News