वाराणसी ः सिंचाई विभाग के कर्मचारी गुरुवार रात को फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पड़ोसी किरायेदार ने जब शोर मचाया तो तब जाकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद घटना बारे पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची मंडुवाडीह थाने की पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कर्मी की तैनाती लखनऊ में है। पत्नी अलग रहती है। आजमगढ़ के मूल निवासी 34 वर्षीय दीपक दूबे लखनऊ में सिंचाई विभाग में द्वितीय श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में मोहित श्रीवास्तव के मकान में तीसरे मंजिल पर किराये पर अकेले ही रहते थे। दीपक की पत्नी लगभग पांच साल से उनसे अलग अपने मायके में रहती है।