Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाभ लेकर निकलना कुछ लोगों की होती है फितरत : Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) में महासचिव पद से त्यागपत्र देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नये दल के गठन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लाभ लेना कुछ लोगों की फितरत होती है। यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के नए पार्टी के गठन के सवाल पर कहा “ कोई किसी के मन की बात को नहीं जान सकता और किसी के मन में क्या है कौन सी मशीन बतायेगी लाभ लेके तो सब चले जाते हैं।”

गौरतलब है कि पार्टी में उनके विचारों की उपेक्षा का आरोप लगाने वाले मौर्य द्वारा कथित रुप से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से एक निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। यादव के तंज पर पलटवार करते हुए मौर्य ने एक बयान जारी कर कहा कि सपा की सरकार न तो केंद्र में है और न ही उत्तर प्रदेश में है। इसलिये लाभ देने का आरोप सरासर निराधार है। वास्तव में सपा के पास उन्हे कुछ देने की हैसियत नहीं है और उन्होने जो भी दिया है, वह उसे सम्मान के साथ वापस कर देंगे। उनके लिये पद नहीं बल्कि विचार मायने रखते है। यादव की कही हुई बात के लिए वह उन्हे मुबारकबाद देते हैं।

Exit mobile version