Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा के लिए Noida और Ghaziabad में ट्रैफिक प्लान हुआ जारी

गाजियाबाद : कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कमर कस ली है। गाजियाबाद पर सबसे ज्यादा दबाव कांवड़ का रहता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी और डायवजर्न प्लान जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक भारी वाहनों (ट्रक/बस/कैन्टर/ट्रैक्टर आदि) का रूट डायवजर्न 22 जुलाई को रात 12 बजे.

गाजियाबाद : कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कमर कस ली है। गाजियाबाद पर सबसे ज्यादा दबाव कांवड़ का रहता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी और डायवजर्न प्लान जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक भारी वाहनों (ट्रक/बस/कैन्टर/ट्रैक्टर आदि) का रूट डायवजर्न 22 जुलाई को रात 12 बजे से लेकर 5 अगस्त रात 8 बजे तक जारी रहेगा। गाजियाबाद पुलिस के यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों का (तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर) गाजियाबाद शहर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। सभी भारी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

इसी प्रकार दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि स्थानों पर जाना है, वो यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से प्रवेश कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 का प्रयोग करते हुए साराना इंटरसेक्शन से इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए आगे जाएंगे। बागपत की और से जाने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, ट्रॉनिका सिटी/सोनिया विहार होते हुए आगे जाएंगे। हापुड़/बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन सातना पुल से सीधे गाजियाबाद शहर की ओर न आकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 का प्रयोग करते हुए अपने आगे जाएंगे।

बुलन्दशहर/हापुड़ की ओर से जाने वाले वाहन लाल कुआं से सीधे गाजियाबाद शहर की और न आकर राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ेंगे। दिल्ली/हापुड़/लालकुआं की ओर से आने वाले वाहन आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से शहर की ओर न आकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 का प्रयोग करते हुए जाएंगे। इस यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है और 10 अस्थाई चौकी का भी निर्माण कर दिया गया है। जिनमें प्रत्येक पर 10 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अधिकारियों की देखरेख में कांवड़ सेल का भी गठन किया गया है।

शिव भक्तों के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत 14 मार्गों पर व्यवस्था स्थापित की गई हैं, जिनमें चिल्ला रेड लाइट से डीएनडी, पक्षी विहार होकर कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक लगभग 6 किमी, मॉडल टाउन सेक्टर 62 से सेक्टर 60, 71 होकर सिटी सेंटर, सेक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 15 किमी, छिजारसी से बहलोलपुर होकर सेक्टर 71, सिटी सेंटर, सेक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 16 किलोमीटर, तिगरी से किसान चौक, पर्थला, सेक्टर 71, सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक लगभग 18 किलोमीटर, साहबेरी से एक मूर्ति गोल चक्कर, किसान चौक, पर्थला, सेक्टर 71, सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक लगभग 18 किलोमीटर का मार्ग शामिल है। कांवड़ के अवसर पर कमिश्नरेट के अन्तर्गत तीनों जोन नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अस्थाई रूप से कुल 10 पुलिस चौकियों का निमार्ण किया गया है। प्रत्येक अस्थाई पुलिस चौकी पर 10-10 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सम्बन्धित थाने की पीसीआर/थार/थाना मोबाईल समय समय पर आवश्यकतानुसार उपयोग में लाई जाएंगी।

 

- विज्ञापन -

Latest News